Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsJD U Prepares for PM Modi s Event in Bhagalpur with 10 000 Workers

मोदी की सभा में लखीसराय से 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे भागलपुर : सांसद

मोदी की सभा में लखीसराय से 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे भागलपुर : सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 23 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
मोदी की सभा में लखीसराय से 10 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे भागलपुर : सांसद

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। भागलपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शनिवार को जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में अतिथि गृह के सभागार में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बैठक में पंचायतवार कार्यकर्ताओं से तैयारी की समीक्षा किया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से दो दो बस खोलने व उस पर सक्रिय कार्यकर्ता को बैठाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को भोजन का पैकेट व पानी की बोतल देने का निर्देश दिया। दस हजार से अधिक पैकेट बनाकर तैयार किया जाऐगा। जिले से करीब दस हजार एनडीए सदस्य भागलपुर पहंचेंगें। सांसद ने एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे 24 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आगामी 24 तारीख को होने वाले विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखीसराय से करीब 10 हजार लोग भागलपुर रवाना होंगे। जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की गई है, जो सुबह 8 बजे प्रस्थान करेंगी। ये बसें जमुई-मोड़, गंगटा-मोड़, संग्रामपुर, के रास्ते भागलपुर हवाई अड्डा मार्ग से होकर जाएंगी। साथ ही, रास्ते में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए रूट मैप तैयार किया गया है। इस दौरान जदयू नेता अनिल कुमार साहु, जॉन मिल्टन पासवान, रंजीत कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

फो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें