Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायInauguration of Road and Drain Construction in Barahiya Wards 02 and 20 by Nagar Parishad

सड़क और नाला निर्माण का हुआ शिलान्यास

सड़क और नाला निर्माण का हुआ शिलान्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 14 Aug 2024 12:23 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। नागरिकों के सुलभ आवागमन और सहज जलनिकासी को लेकर नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में नित्य नए निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को नगर के वार्ड संख्या 02 और 20 में सड़क सह नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिसे नगर सभापति डेजी कुमारी के द्वारा नारीयल फोड़कर तथा निर्माण स्थल पर लगाये गए शिलापट्ट को अनावरण कर किया गया। वार्ड संख्या दो में जहां गणेश सिंह बाड़ी से बड़हिया सीमांत तक और संजय ड्राइवर के घर से सुरेश जी घर तक के लिए आरसीसी नाला व सड़क निर्माण के लिए 14 लाख 71 हजार तो वहीं वार्ड संख्या 20 में स्थानीय वार्ड वासी अनिल सिंह के घर से परमानंद सिंह, तथा दिवाकर सिंह घर से अशोक सिंह और बाल्मीकि साव के घर तक के लिए बनने वाले नाला और सड़क निर्माण के लिए 12 लाख 21 हजार की राशि प्राक्कलित की गई है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी अर्थात विभागीय स्तर से ही होने वाले इस कार्य को जल्द ही पूरा कर लिए जाने की बातें कही गई। उपसभापति गौरव कुमार और स्थानीय वार्ड पार्षद क्रमशः नूतन देवी व पूजा देवी की उपस्थिति में हो रहे शिलान्यास कार्यक्रम के बीच डेजी कुमारी ने कहा कि हर वार्डों में समान रूप से विकास के लिए नगर प्रशासन प्रतिबद्ध है। सभी कार्यों में गुणवत्ता और मजबूती का ध्यान रखा जा रहा है। समग्र विकास के साथ नगर वासियों की सहूलियत और उनकी अपेक्षाओं पर खड़े उतरने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर जदयू नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार, श्रवण कुमार, रामकुमार, प्रेमचंद्र सिंह, बबलू सिंह, सोनू कुमार, मृत्युंजय कुमार मुन्ना, राहुल कुमार, अमित कुमार, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें