Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायInauguration of District Indigenous Medicine Office in Lakhisarai

देशी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष का हुआ उद्घाटन

देशी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष का हुआ उद्घाटन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 19 Sep 2024 07:10 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा भवन में बुधवार को डीएस डॉ. राकेश कुमार, जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात चंद्र पाठक, आयुष चिकित्सक बसंत कुमार, बृजेंद्र कुमार एवं लिपिक मधु कुमार ने सामूहिक रूप से फीता काटकर जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया। ज्ञात हो सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर अंग्रेजी के साथ देशी चिकित्सा पद्धति से मरीज को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्थानीय जिला में दो दर्जन से अधिक देशी चिकित्सक को नियुक्त किया है। देशी चिकित्सा के के नेतृत्व के लिए सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय का स्थापना किया गया है। नव नियुक्त जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात चंद पाठक ने बताया कि कार्यालय की स्थापना के बाद जिले वासियों को देशी पद्धति से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का गंभीरता के साथ पहल शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की उपलब्धता के साथ देशी दवा की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में ही उनके कार्यालय के अलावे चार अतिरिक्त कक्ष में देशी चिकित्सा ओपीडी का संचालन किया जाएगा। मौके पर संदीप आनंद, जितेंद्र कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, रवि कुमार, पंकज कुमार एवं राजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख