Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsIllegal Activities by Laborers at Surajgarha FCI Warehouse FIR Filed

सात मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सात मजदूरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 29 Aug 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय एफसीआई के टीपीडीएस गोदाम के सात मजदूरों के खिलाफ दबंगई, रंगबाजी, कार्य बंद करने, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से अनाज पहुंचाने पर अवैध राशि की मांग करने, मनमानेपन आदि के आरोपों को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की है। क्षमता के अनुसार गोदाम में 12 -13 मजदूर ही रह सकते हैं, लेकिन मजदूर अपने सगे संबंधियों को बुलाकर अधिक संख्या किए हुए हुए हैं। गत 25 से 27 तक मजदूरों के द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया है। नीरपुर के बबलू राम, जगदीशपुर के राजा राम, नरेश यादव, चिंटु सिंह, बाबाधाम के रामजीवन सिंह, जगदीशपुर के लव सिंह और कारे यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गइ्र है। यह प्राथमिकी लखीसराय के बाजार समिति के नजदीक रहने वाले और एफसीआई के डोर स्टेप अभिकर्ता राज कुमार गुप्ता ने कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें