मैन्युअल बुकिंग पर नहीं मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
मैन्युअल बुकिंग पर नहीं मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
चानन, निज संवाददाता। मैन्युअल बुकिंग पर अब नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, इसके लिए उपभोक्ता को ऑन लाइन बुकिंग कराना होगा। उक्त जानकारी जानकीडीह एचपी गैस वितरक एजेंसी के प्रोपराइटर रामबदन बिंद द्वारा दिया गया। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के निर्देश पर एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगाया गया है। उपभोक्ताओं को सरकार के नियमों की जानकारी होना अनिवार्य है। इसलिए धनवह, सहित अन्य जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि अब आपको गैस सिलेंडर बुक करने के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे ही आसान और अलग तरीकों से अपना घरेलू सिलेंडर बुक कर सकते है। एचपी के ग्राहक 9222201122 नंबर से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए ह्वाट्सएप्प में इस नंबर की चैट ओपन करें और रजिस्टर्ड नंबर से बुक लिखें, आपका सिंलेंडर बुक हो जाएगा। मौके पर समाजसेवी सकलदेव बिंद, रामवृक्ष बिंद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।