Government s Commitment to Rural Development Hindered by Lack of Basic Rights in Slum Areas नहीं हुआ पचाम मुसहरी का समुचित विकास, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGovernment s Commitment to Rural Development Hindered by Lack of Basic Rights in Slum Areas

नहीं हुआ पचाम मुसहरी का समुचित विकास

नहीं हुआ पचाम मुसहरी का समुचित विकास

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
नहीं हुआ पचाम मुसहरी का समुचित विकास

चानन, निज संवाददाता। शहर की तरह गांवों का विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है, बावजूद मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। आज भी यहां गरीबी दूर से झलकती है। ऐसा ही उदाहरण खुटूकपार पंचायत के पचाम मुसहरी में बसे करीब 500 की आबादी वाले लोगों का है। यहां विकास के नाम पर सिर्फ कागजी पर कार्य हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल का हाल बेहाल है। सरकार द्वारा लोगों तक पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए नल जल योजना लगाई गई। लेकिन इस योजना का लाभ मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

गांव की महिला आरती देवी, मीना देवी, रीना देवी, मीणा देवी आदि ने बताया कि हर घर नल जल योजना का हाल काफी बुरा है। घर तक पाइप पहुंचा दिया गया, लेकिन कायदे से कभी पानी नहीं चला है। गांव की 80 फीसदी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है। अधिकांश लोगों के पास खुद का शौचालय नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। गांव की रीना देवी, मालती देवी आदि ने बताया कि हम लोगों को अब तक पक्का मकान नहीं मिल सका है। गांव में आंगनबाड़ी के साथ ही प्राथमिक स्कूल है। जहां बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब भी गांव काफी पिछड़ा हुआ है। पंचायत मुखिया मीणा देवी ने कहा कि सीमित संसाधन के बल पर पंचायत में विकास कार्य को किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।