शत प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता को लेकर जीविका को जिम्मेदारी
शत प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता को लेकर जीविका को जिम्मेदारी
बड़हिया, एक संवाददाता। सरकार की विश्वसनीय संस्था जीविका को अब एक और अहम जिम्मेदारी दी गई है। ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्व्च्छता योजना के तहत अब शत प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय की उपलब्धता पर बल दिया गया है। जिसके लिए शौचालय विहीन परिवारों का सर्वे अब जीविका समूह के माध्यम से किया जाना है। इसकी जानकारी देते हुए जीविका के बीपीएम कमलेश्वरी प्रसाद ने बताया कि जीविका समूहों के सहयोग से शौचालय विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 23 अगस्त से शुरू हो गई है। सरकार के इस मुहिम का उद्देश्य राज्य के सभी ग्राम पंचायतों को चरणबद्ध रूप से संपूर्ण स्वच्छ (ओडीएफ प्लस) बनाया जाना है। जिसके लिए सभी जीविका समूहों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच जागरूक किया गया है। जीविका समूह में शामिल सदस्यों द्वारा स्वयं के लाभुक क्षेत्र स्थित वैसे परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। जो शौचालय विहीन हैं। ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित कर लाभुकों की सूची को बीडीओ और राज्य सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। चिंहित सूचियों में शामिल लाभ से वंचित परिवारों का भौतिक सत्यापन बाद बीडीओ ही ग्राम पंचायत के माध्यम से शौचालय निर्माण का क्रियान्वयन कर सकेंगे। आंकड़ों को रखते हुए बीपीएम ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और लोहिया स्व्च्छता अभियान के तहत चलाये गए प्रथम चरण में प्रदेश अंतर्गत 1.22 करोड़ व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है। बावजूद काफी संख्या में परिवार इस सुविधा लाभ से वंचित हैं। जिसको ध्यान में रखकर अब दूसरे चरण की शुरुआत की गई है। जिसके लिए निर्धारित किये गए लक्ष्य में भी अब तक 16 लाख के करीब शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। शत प्रतिशत व्यक्तिगत शौचालय और संपूर्ण स्व्च्छता (ओडीएफ प्लस) की श्रेणी को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ततपर है। जिसके लिए मिली जिम्मेदारी के अनुरूप जीविका समूह सतत प्रयत्नशील है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।