Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायGanga Aarti Held at College Ganga Ghat in Barahiya with DM Mithilesh Mishra

स्व्च्छता ही सेवा के तहत किया गया गंगा आरती का आयोजन

बड़हिया में मंगलवार को गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन हुआ। नगर परिषद बड़हिया द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सभापति डेजी कुमारी ने किया। मुख्य अतिथि डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 2 Oct 2024 12:01 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित कॉलेज गंगा घाट पर मंगलवार की शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया। स्व्च्छता ही सेवा कार्यक्रम के बैनर तले नगर परिषद बड़हिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सभापति डेजी कुमारी ने किया। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिवेश में हुए इस कार्यक्रम की भव्यता को लेकर गंगा घाट को 501 की संख्या में प्रज्ज्वलित दीपों की दीपमाला से सजाया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम चंदन कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार एवं नगर सभापति डेजी कुमारी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से आरती में प्रयुक्त दीपों को जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद पांच की संख्या में रहे ब्राम्हण विनय कुमार झा, ललित झा, राहुल झा, कारू झा और मुरारी पांडेय के द्वारा विधवित गंगा आरती की गई। सम्पन्न हुए आरती बाद मौके पर मौजूद सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच डीएम श्री मिश्र द्वारा स्व्च्छता ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हर किसी से घर बाहर और समाज को स्वच्छ रखने की दिशा में जरुरी संदेश देते हुए स्व्च्छता में भागीदारी निभाने के संकल्प भी दुहराए गए। उन्होंने कहा कि स्व्च्छता स्वयं का नहीं बल्कि समाज का विषय है। स्व्च्छता में ही देवत्व का वास वाले भाव के साथ खाने से पहले हाथ धोने, मंदिर प्रवेश से पूर्व पैर धोने जैसी सहज बातों को रखते हुए इस स्व्च्छता अभियान को जीवन का अहम हिस्सा बना लेने का आग्रह किया। आने वाले दिनों में दुर्गापूजा व छठ की पवित्रता को भी ध्यान में रखकर स्व्च्छता को अपनाने की बातें कही। गंगा आरती बाद डीएम नगर के विख्यात जगदम्बा मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन पूजन किये। मंदिर में मौजूद असीम शांति के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों, जिला के हर नागरिकों के साथ ही स्वयं के परिवार के लिए भी सुख शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के बीच डीआरडीए पदाधिकारी नीरज कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, इओ रवि कुमार आर्य, नगर उप सभापति गौरव कुमार, जदयू नेता सुजीत कुमार, पार्षद अमित शंकर, प्रेमचंद कुमार सिंह, हीरा सिंह, राजेश कुमार, काजू कुमार, बसंती देवी समेत काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु, सफाईकर्मी और जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें