गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रतिवर्ष ही भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का त्यौहार शनिवार को मनाया जाएगा। प्रथम पूज्य गणेश को समर्पित इस त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाये जाने की परंपरा रही है। जिसको लेकर नगर और प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न गणेश मंदिरों में वृहत तैयारी की गई है। बुधवार के दिन नगर स्थित एक मात्र गणेश मंदिर में स्थापित किये जाने वाले प्रतिमा को सहयोगी मूर्तिकार परमानंद राम के द्वारा जीवंत रूप दिए जाने का कार्य किया जाता रहा। ज्ञात हो कि दशकों से विराजित होने वाले गणेश प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार भोला वर्मा के द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष भी मूर्तिकार द्वारा गणेश व संग में विराजित माता सरस्वती और लक्ष्मी के प्रतिमा को आकर्षक रूप दिया गया है। गणेश पूजा समिति के सदस्य कर्नल कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूजनोत्सव को भव्य रूप देते हुए चार दिवसीय (7-10 सितंबर) किया गया है। पहले दिन गणेश पूजनोत्सव तो अगले दो दिन रविवार और सोमवार को शिव चर्चा तथा नामचीन कलाकारों की उपस्थिति में भक्तिमय रात्रि जागरण के कार्यक्रम आयोजित हैं। आखिर में चौथे दिन मंगलवार को नगर में शोभायात्रा निकाले जाने के कार्यक्रम निर्धारित हैं। कार्यक्रम को भव्य रूप दिए जाने को लेकर आवश्यक तैयारियां जोर शोर से जारी है। बड़हिया बाजार स्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में आकर्षक पंडाल को तैयार किये जाने का कार्य जारी है। वहीं प्रखंड के गंगासराय में भी अवस्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर वृहत तैयारी की गई है। मंदिर के साज सज्जा को भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।