चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया
बड़हिया में आयोजित एक दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक मरीजों को नि:शुल्क उपचार और सलाह दी गई। इस शिविर का आयोजन सेवानिवृत्त IAS गोरखनाथ के प्रयासों से हुआ। कार्यक्रम में वृद्धजनों की...
बड़हिया। नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को एक दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन का किया गया। सेवानिवृत आइएएस सह कांग्रेस नेता गोरखनाथ के पहल पर आयोजित इस शिविर में वृद्ध सेवा आश्रम ट्रस्ट की अहम भूमिका रही। शिविर का शुभारंभ वैद्यराज दिनेशानंद और आयोजक गोरखनाथ के संबोधन से हुआ। इस दौरान उक्त दोनों ने कहा कि अनुचित खान पान के कारण कमतर उम्र में ही लोग विविध प्रकार के रोग से ग्रसित हो जा रहे हैं। अधिक उम्र के वृद्धजनों में होने वाली कमर, पीठ, ठेहुना, एड़ी आदि के दर्द, हड्डियों की कमजोरी, नशों में सूजन आदि की समस्याएं उतपन्न हो जाती है। वैद्यराज द्वारा हर उम्र के लोगों को फिजिकली एक्टिवटी बढ़ाने तथा लाइफस्टाइल में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया गया। संबोधन बाद शुरू हुए चिकित्सा शिविर से जुड़कर 200 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। जिसमें हर उम्र के महिला और पुरुष शामिल हुए। मरीजों को नि:शुल्क उपचार, सलाह और दवाइयां उप्लब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजक गोरखनाथ ने अपने सोच को रखते हुए कहा कि नगर में मौजूद रामाश्रय सिंह ट्रस्ट के सदस्यो से मिलकर जमीन की उपलब्धता को लेकर वो चर्चा करने वाले हैं। अगर बात बनी तो निश्चित ही एक वृद्ध सेवा आश्रम का संचालन बड़हिया में शुरू किया जाएगा। जहां गरीब, असहाय और परिवार द्वारा परिष्कृत वृद्धजनों के लिए हर सम्भव सेवा के तहत नि:शुल्क भोजन, वस्त्र, उपचार, सेवा आदि की सुविधाएं बहाल की जाएगी। इससे पहले उच्च विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का फूल माला, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं मौजूद मरीजों ने चिकित्सा शिविर की प्रशंसा की और लाभ मिलने की बात भी स्वीकारी।
47 नेत्र रोगियों और 198 लोगों का मुफ्त इलाज: लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार महिला विद्या मंदिर गली स्थित लायन्स क्लब में रविवार को संडे क्लीनिक के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए 47 नेत्र रोगी के साथ कुल 198 मरीज को निशुल्क स्वास्थ्य जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया गया। इस दौरान चिकित्सक परामर्श के उपरांत सभी मरीज को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार सनेही ने बताया कि सदर अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कुमार अमित एवं निजी अस्पताल संचालक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने सामूहिक रूप से सभी उम्र वर्ग के कुल 155 मरीज का स्वास्थ्य जांच व इलाज किया। जबकि कोलकाता से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने 47 नेत्र रोग से पीड़ित मरीज का इलाज किया। नेत्र रोग पीड़ित मरीज को चिकित्सक परामर्श के बाद लायंस क्लब ने किफायती दर पर चश्मा भी उपलब्ध कराया। मौके पर राजेंद्र सिंघानिया, सिटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा एवं प्रेमचंद मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।