पूर्व विधायक अनंत सिंह ने जगदंबा मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
विधायक अनंत सिंह ने जगदंबा मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चनाबड़हिया। कथित रूप से इंसास और ऑटोमेटेड रायफल रखने के मामले में वर्षो से जेल में बंद मोकामा के पू
बड़हिया। कथित रूप से इंसास और ऑटोमेटेड रायफल रखने के मामले में वर्षो से जेल में बंद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह शुक्रवार को बेउर जेल से रिहा हो गए। साक्ष्य के अभाव में उन्हें न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया। जेल से निकलने बाद अंनत सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़हिया के मां जगदम्बा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सविधि पूजन यापन किया। इस दौरान उनके दोनों पुत्र अभिषेक और अंकित भी साथ रहे। मंदिर के पुजारी विनय कुमार झा द्वारा कराए जा रहे आरती व पूजन के दौरान पिता पुत्र मंत्रमुग्ध रहे। मां जगदम्बा के प्रति अटूट आस्था रखने वाले अंनत सिंह ने आर्म्स मामले में मिली मुक्ति को सत्य का जीत बताया। ज्ञात हो कि विधायक हमेशा से ही स्वयं को फंसाये जाने की बात कह रहे थे। आखिरकार न्यायालय में उपलब्ध नहीं सके आवश्यक साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया। मंदिर पहुंचे पूर्व विधायक का जगह जगह पुरजोर स्वागत किया जाता रहा। समर्थकों की भाड़ी भीड़ के साथ पहुंचे अंनत सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान सुबोध सिंह, जदयू नेता धर्मवीर सिंह, सुजीत कुमार, गुंजन कुमार, नवीन कुमार, गौरव कुमार, हरीश सिंह, अमित कुमार कारू, लोकेश सिंह, कुंदन कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।