एफसीआई में मजदूरों को लेकर विवाद

एफसीआई में मजदूरों को लेकर विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 28 Aug 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। एफसीआई में खाद्यान्न के बोरे को उतारने वाले और प्रखंड तथा नगर परिषद के विभिन्न स्थानों पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों में वितरण के लिए पहुंचाने वाले गाड़ियों के मजदूरों के साथ विवाद उत्पन्न हो गया है। मजदूरों ने बताया कि दो बार गाड़ी दुर्घटना में जब मजदूर घायल हुए और उसके लिए सहायता राशि नहीं दी गई। ठेकेदार के द्वारा अब तक आश्वासन ही दिया जा रहा है। इसे लेकर कुछ ने कार्य करने से विरोध किया तो सभी को कार्य मुक्त करने की धमकी दी जा रही है। दूसरे स्थानों के मजदूरों को लाने की कोशिश की जा रही है। वे लोग इन बाहरी मजदूरों का विरोध कर रहे हैं। इस विवाद के हल करने की दिशा में मंगलवार को बीडीओ, एफसीआई मैनेजर, ठेकेदार और थानाध्यक्ष की बैठक की गई। ठेकेदार के द्वारा मजदूरों के खिलाफ एफआईआर की धमकी भी दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें