बिना कनेक्शन भेज दिया बिजली बिल, शिकायत पर कराएगा जांच
बिना कनेक्शन भेज दिया बिजली बिल, शिकायत पर कराएगा जांच
लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली विभाग के भी अजब गजब के कारनामें सामने आ रहे हैं। विभाग की लापरवाही के पिपरिया क्षेत्र के कई किसान परेशान हो गए हैं। बताया कि बिना कनेक्शन के ही किसान को बिल भेज दिया गया। पीड़ित किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से खेत के आसपास ना तो बिजली का पोल लगाया गया है और ना ही तार बिछाई गई है, लेकिन बिल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कुछ माह पहले एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के द्वारा कैंप लगाया गया था। इस दौरान किसानों के द्वारा कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र दिया गया। आवेदन लेने के बाद विभाग के द्वारा न तो सर्वे कराया गया और न ही किसान कनेक्शन दिया गया। इस बीच आवेदन फॉर्म में डाले गए मोबाइल नंबर पर बिजली बिल भुगतान करने का एसएमएस आ गया और एक दिन बाद ही उन्हें बिजली का बिल भी थमा दिया गया। बिजली बिल का एसएमएस एवं बिल की हार्ड कॉपी मिलने के बाद विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। किसान का आरोप है कि जब इसकी शिकायत के लिए विभाग के कार्यपालक अभियंता को कॉल किया गया तो उनका व्यवहार भी तानाशही दिखा और मामले की जांच करने की बात से इंकार कर दिया।
पिपरिया के किसान शालीग्राम सिंह के मोबाइल नंबर पर अगस्त महीने का बिजली बिल 1545 रुपए भुगतान करने का मैसेज आया। मैसेज में कस्टमर आईडी संख्या 237310851650 अंकित था। वहीं विपत्र में दो एचपी के मोटर का उपयोग करने के लिए 1545 रुपए का भुगतान करने को कहा गया है। किसान के द्वारा कहा गया अगर विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन दिए बिजली बिल वसूली का अवैध कार्य किया जाएगा तो इसके विरोध में न्यायालय भी जाएंगे। वहीं अन्य किसानों ने भी बिना बिजली कनेक्शन किए विभाग के द्वारा बिल भजेन की बात कही है।
वहीं इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरव सुमन ने कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि बिना कनेक्शन का बिल चला जाएगा। अगर ऐसा हुआ है तो किसान बिजली बिल की प्रति लगाकर आवेदन दें। आवेदन मिलने के बाद विभाग के द्वारा इसकी स्थलीय जांच कराई जाएगी। अगर गलत बिल गया होगा तो उसमें सुधार को लेकर कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।