सौ दिन विशेष कार्यक्रम के तहत चानन में चला जागरूकता अभियान
सौ दिन विशेष कार्यक्रम के तहत चानन में चला जागरूकता अभियान
चानन, निज संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वधान में गुरुवार को संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन योजना अतंर्गत सौ दिन विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत मननपुर बाजार स्थित आनंद फाउडेशन में कार्यक्रम आहूत की गई। वहां सिलाई, कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन के प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षणार्थी के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला परियोजना प्रबंधक डा. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यह प्रशिक्षण केन्द्र चल रहा है। आप लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर सशक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करेंगे। पुलिस लाइन में पलना घर संचालित है, जिससे महिला कर्मी या पदाधिकारी अपने बच्चों को पालना घर में छोड़कर अपने काम पर जा रहे है। महिला एवं बाल निगम के द्वारा चानन में सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण जारी है। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट आफ विमेन योजना के तहत सौ दिन विशेष जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति अंतर्गत सभी संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही किशोरी व महिला को अपने हक अधिकार, कानूनी जानकारी या मदद से संबंधित जानकारी प्रदान करना है। किसी भी उम्र की महिला हो या किशोरी सभी के लिए हब कार्यालय सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। जिसके माध्यम सवे आप भी मदद लेकर सशक्त हो सकते है। लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ने कहा कि बेटा बेटी में बिना भेदभाव किए पूरी तन्मयता से आगे बढ़ने में अपनी भूमिका निभाए। मौके पर केन्द्र समन्वयक राहुल कुमार, सिलाई, कढ़ाई के प्रशिक्षक संगीता कुमारी , ब्यूटीशियन की शिक्षिका रेशमा कुमारी, रात्रि प्रहरी आकाश कुमार के अलावा दर्जनों प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।