रेल यूनियन के सदस्यों ने चुनाव को लेकर की बैठक
रेल यूनियन के सदस्यों ने चुनाव को लेकर की बैठक
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को किऊल मेंस कार्यालय के पास बैठक किया। साथ ही यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष हाजीपुर जोन के मनोज कुमार पाण्डेय का स्वागत किऊल स्टेशन पर पहुंचकर किया। इस दौरान कार्यालय से निकलकर यूनियन के सदस्यों ने अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सचिव पी सुबंधु, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में हाथ में झंडा व बैनर लिए यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्टेशन पर माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक से पहले सभी कर्मचारियों से मिले। इस दौरान पूरे भारत वर्ष में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के चुनाव 4, 5, 6 दिसंबर को आयोजित करने व 12 दिसंबर को मतगणना कराने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि यूनियन के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दें। यूनियन का चुनाव गठन के बाद तीसरी बार हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2006 एवं 2013 में चुनाव हुआ था। मुख्य वक्ता मोकामा सीएचआई दिनेश झा, भुतपूर्व सीआईटी किऊल पीएन सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्मियो की होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निदान पर भी चर्चा किया। कर्मचारियों के हित के विभिन्न समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि समस्या को शीघ्रता से निष्पादित किया जाएगा। वही सचिव पी सुबंधु ने कहा कि चुनाव को लेकर अभी से सदस्यों को तैयारी करने पर बल देना है। अभी हम लोगों के बीच बहुत समय है थोड़ा थोड़ा भी तैयारी करेंगे तब उस पर निदान जल्द मिल जायेगा व तैयारी भी पूरी हो जायेगी। यूनियन के दायित्वों को निर्वहन करने में पीछे नही हटना है। मौके पर यूनियन के श्याम कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र यादव, अजय कुमार, राम बाबू पासवान सहित कई रेलवे कर्मचारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।