Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायDM Mithilesh Mishra Initiates Special Campaign for Children s Aadhar Cards in Lakhisarai

अभियान चलाकर बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं : डीएम

अभियान चलाकर बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं : डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 19 Oct 2024 02:15 AM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने अपनी अध्यक्षता में बच्चों के आधार कार्ड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। जिसमें उन्होंने विशेष अभियान चलाकर बच्चों का आधार कार्ड बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि आधार कार्ड बनाना अब आसान हो जाएगा। वर्तमान में जिले में कुल 40 स्थाई आधार कार्ड केंद्र संचालित है। आधार कार्ड के स्थाई केंद्र जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय, सदर अस्पताल, सरकारी बैंक आदि में संचालित है। इसके अलावे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 14 मोबाइल संचालित चलंत केंद्र भी है। 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड इन चलंत केंद्रो के द्वारा बनाया जाता है। समीक्षा बैठक में डीएम ने आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडे को इन चलंत केंद्रो के द्वारा कैंप मोड में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए इन्हें आंगनबाड़ी केंद्रो का रोस्टर बनाकर उपलब्ध करने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम को विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को भी आसान किया जाएगा। मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, सीएस डॉ बीपी सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू राम, अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें