Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायDivyang Jan Meeting in Ramgarh Preparations for Mega Conference at Jantar Mantar Discussed

दिव्यांग जनों की बैठक में जंतर मंतर पर होने वाले महासम्मेलन पर चर्चा

दिव्यांग जनों की बैठक में जंतर मंतर पर होने वाले महासम्मेलन पर चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 1 Sep 2024 11:53 PM
share Share

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को दिव्यांग जनों की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता दिव्यांग जन के प्रखंड अध्यक्ष अमीर दास ने किया। जिस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव अरुण कुमार पासवान उप सचिव नरेश चौधरी सहित क्षेत्रीय दर्जनों महिला पुरुष दिव्यांग जन उपस्थित हुए। जहां 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक दिल्ली के जंतर मंतर में होने वाले दिव्यांग जनों का महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला सचिव अरुण कुमार ने बताया कि विकलांग जन लंबे समय से देश भर में अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहा है 40 वर्ष की आयु के ऊपर विकलांग जनों को पेंशन सहित तमाम तरह की सुविधाओं की मांग की जा रही है। लेकिन इसको लेकर सरकार द्वारा सुनवाई नहीं हो रही है इसी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन किया जाएगा आप सभी विकलांग जनों को भी इस महासम्मेलन में भाग लेना है। तभी सरकार द्वारा आपकी मांगे पूरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें