Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायCommunity Cleanliness Campaign in Jaitpur BDO Encourages Local Participation

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चौपाल का हुआ आयोजन

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत चौपाल का हुआ आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 29 Sep 2024 12:26 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या पांच में शुक्रवार की शाम संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा और संस्कार कार्यक्रम के तहत आयोजित इस चौपाल की अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने किया। ग्रामीणों को स्व्च्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्यों के साथ आहूत इस चौपाल में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की बेहतर उपस्थिति रही। जिनके बीच स्वयं के घर व आस पास की सफाई कर स्वच्छ परिवेश को तैयार करने में मददगार बनने के संकल्प लिए गए। बीडीओ प्रतीक कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत स्वच्छता संवाद व संध्या चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह अभियान बीते 17 सितंबर से आगामी दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों के बीच अपनी बातों को रखते हुए कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। स्वच्छ रहने से हम सब अनेक बीमारियों से बचते हैं। इसलिए स्वच्छता के प्रति प्रत्येक लोगों को जागरूक होना ही चाहिए। गांव, घर और मुहल्लों को स्वच्छ रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। मौके पर मौजूद प्रखंड स्वच्छता समन्वयक शंभु कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छ रहने एवं आस पास की सफाई करने का शपथ दिलाते हुए लोगों से गली मुहल्ले, सड़क, शौचालय आदि की समय-समय पर साफ सफाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से ही हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है। वहीं शनिवार को प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत में डब्ल्यूपीयू एवं गंगा घाट की स्वच्छता पर्यवेक्षक के देख रेख में स्वच्छता कर्मियों ने साफ सफाई अभियान चलाकर सफाई किया। मौके पर प्रखंड के सभी पर्यवेक्षक एवं पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें