पीबी हाईस्कूल का रास्ता क्लियर कराएं : श्रम मंत्री
राजद से गठबंधन तोड़ भाजपा के साथ सूबे में बनी सरकार के बाद पहली बार श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की मैराथन बैठक शनिवार को...
राजद से गठबंधन तोड़ भाजपा के साथ सूबे में बनी सरकार के बाद पहली बार श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की मैराथन बैठक शनिवार को हुई।
एसडीओ सह अनुश्रवण समिति के सचिव मुरली प्रसाद सिंह के संचालन में हुई बैठक में असंतोषजनक कार्य करने वाले पदाधिकारियों को मंत्री श्री सिन्हा ने जमकर फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। मंत्री के निशाने पर खासकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं लखीसराय सीओ रहे।
वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी से शोकॉज करने का निर्देश दिया। महागठबंधन की सरकार में अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव होते थे। लेकिन एनडीए गठबंधन की सरकार बनते ही श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष बने और पहली बैठक में ही पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली। बैठक में पीबी उच्च विद्यालय जाने वाले रास्ते के अतिक्रमण का मुद्दा उठा। पूर्व में भी हिन्दुस्तान अखबार द्वारा विद्यालय के रास्ता अतिक्रमण का मुद्दा कई बार उठाया गया था।
अनुश्रवण समिति की बैठक में मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और लखीसराय सीओ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पीबी उवि के जमीन का मापी कर विद्यालय जाने वाले सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा। इसके अलावा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर खूब बिफरे और डीईओ को जमकर फटकार लगाई। मंत्री ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों की कार्य संस्कृति में भी सुधार लाने का निर्देश दिया। मंत्री ने बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी से शोकॉज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी प्रखंड में संचालित सात निश्चय सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी थाना, सभी मुख्य चौक चौराहों, बीडीओ एवं सीओ कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी प्रखंड में प्रत्येक शनिवार को प्रखंड मानिटरिंग कमिटि की बैठक आवश्यक रूप से करने का निर्देश दिया। बैठक में डीईओ सुनयना कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी गजेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती, नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप, राकेश कुमार, मनीष कुमार श्रीवास्तव, धर्मवीर प्रभाकर, विजय कुमार सिंह, अरशद रजा खां, सीओ अरूण कुमार, दिनेश सिंह, रामदत्त पासवान, उपेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।