रेलवे का स्वच्छता पखवारा बुधवार से प्रभातफेरी के साथ शुरू
रेलवे का स्वच्छता पखवारा बुधवार से प्रभातफेरी के साथ शुरू
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दानापुर रेल मंडल अंतर्गत किऊल जंक्शन पर स्वच्छता से जुड़े कर्मियों द्वारा रेलवे प्रबंधन के निर्देश पर बुधवार से स्वच्छता पखवारा का शुभारंभ प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया। पहले दिन जागरूकता के लिए निकाली गयी प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर के साथ-साथ रेल कॉलोनियों का भ्रमण किया। हाथ में बैनर लिए कर्मी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। यह अभियान 10 अक्तूबर तक चलेगा। मौके पर किऊल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा ने कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी, हर साल सौ घंटे यानि प्रत्येक सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता को चरितार्थ करेंगे। महात्मा गांधी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा था, जो न केवल स्वतंत्र हो बल्कि स्वच्छ और विकसित भी हो। स्वच्छता अभियान को लेकर 11 बिंदुओं पर कर्मियों ने शपथ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।