Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCandle March in Lakhisarai to Honor Pulwama Martyrs by VHP and Bajrang Dal

कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजिल

कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजिल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 15 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजिल

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पुलवामा में हुए हमला के दौरान शहीद वीर सपूतों के याद में शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान शहर में पैदल मार्च करते हुए शहीद द्वार पहुंच शहीद बेदी पर कैंडिल जलाकर शहीदों को नमन किया। बजरंग दल के सोनू पटेल ने कहा कि जिसने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत मां के आंचल की लाज रखी है। इसी दिन उन जुल्मियों ने हमारे देश के कई सीआरपीएफ के नौजवानों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस कायरतापूर्ण घटना को ब्लैक डे के रूप में 14 फरवरी को मानते हैं। कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। छह साल पहले 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। विस्फोटकों से भरी गाड़ी से सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं के याद में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पूरा देश गम में है वही पर कुछ शरारती तत्व के लोग भी वैलेंटाइन डे मनाते है। हमारे हिंदू सनातन धर्म का अपमान कर रहे है। मौके पर जिला मंत्री बंटी कुमार, मनीष कुमार, जिला विद्यार्थी प्रमुख पंकज कुमार, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक कुमार, नगर संयोजक नीतिश कुमार, नजर संयोजक सोनू कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, सुधाकर शंकर, अमित कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें