Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar State Employees Federation to Protest for Old Pension Scheme and Other Demands

लखीसराय : मांगों के समर्थन में 20 को पटना में कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन

लखीसराय में 20 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन दिलाने, ठेका और आउटसोर्सिंग कर्मियों की स्थायी सेवा, और अन्य मांगों को लेकर विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 10 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एनपीएस को समाप्त कर राज्य में सभी कर्मी को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने, ठेका संविदा आउटसोर्सिंग, दैनिक पुस्त, मौसमी कर्मचारी स्कीम वर्कर्स की सेवा स्थाई करने सहित विभिन्न मांग के समर्थन में 20 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आयोजित होने वाले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के सफल आयोजन के लिए महासंघ के स्थानीय इकाई ने गुरुवार को सदर अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाया। महासंघ के जिला मंत्री राम स्वारथ सिंह के अध्यक्षता में प्रदर्शन संबंधित पोस्टर सदर अस्पताल सहित विभिन्न कार्यालय में चिपकाकर कर्मियों को पटना में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने के लिए संपर्क किया जिस। जिला मंत्री ने बताया कि सभी विभागों में रिक्त पदों को स्थाई बहाली से भरने, जनवरी 2020 के प्रभाव से देय महंगाई भत्ते की किस्त 18 माह का बकाया सहित भुगतान करने, राज्य वेतन आयोग के अनुशंसा पर निम्न वर्गीय तथा उच्च वर्गीय लिपिकबका अनुपात 60:40 तथा कालावधि 6 वर्ष करने के संबंधी मंत्री परिषद के निर्णय को लागू करने, झारखंड राज्य समाहरणालय लिपिकीय सेवा संवर्ग के तर्ज पर बिहार में सेवा संवर्ग नियमावली बनाने, विभिन्न राज्यों के तर्ज पर राजस्व कर्मचारी का ग्रेड वेतन 24 हजार करने, पंचायत सेवक का राज्य स्तर पर वरीयता सूची प्रकाशित कर प्रखंड पंचायत पदाधिकारी के 25 प्रतिशत पद पर स्नातक योग्यताधारी पंचायत सेवकों को प्रोन्नति देने, नवनियुक्त राजस्व कर्मी, पंचायत सेवक, समाहरणालय लिपिक को गृह जिला में पदस्थापना करने, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम संवर्ग को पूर्व की भांति जिला स्तरीय संवर्ग बनाने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग अंतर्गत पंप चालक का पांच वर्ष का बकाया मानदेय भुगतान करने, एनएचएम कर्मी के संबंध में सरकार से हुए समझौते को लागू करने एवं महासंघ के आह्वान पर 2013 के बाद सभी हड़ताल अवधियों के कर्मचारियों को सेवाविधि विनियोजित करने सहित विभिन्न मांग के समर्थन में राज्य व्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर पवन कुमार, मधु कुमार, सोनाराम प्रजापति, रश्मि प्रिया, प्रमोद कुमार, सुनीता कुमारी, आशा कुमारी, रितु कुमारी, ओमप्रकाश कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें