Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायBihar DM Inspires Students at KSS College with Free Coaching for Competitive Exams

डीएम ने कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

डीएम ने कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाया नैतिकता का पाठ

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 23 Oct 2024 12:32 AM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र शिक्षक की भूमिका में नजर आए। बिहार राज्य कल्याण विभाग के सहयोग से कॉलेज प्रबंधन कॉलेज प्राक-परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बीपीएससी एवं एसएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराती है। जिसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम ने विभिन्न विषय से संबंधित पढ़ाई के साथ सामाजिक व नैतिकता से संबंधित पाठ पढ़ाया। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह कोचिंग निदेशक डॉ अजय कुमार एवं इंचार्ज कृतिपाल कुमार ने बताया कि डीएम ने छात्र-छात्राओं का प्रेरणात्मक वर्ग कक्ष का संचालन किया। जिसमें उन्होंने बीपीएससी एवं एसएससी की प्रतियोगी परीक्षा में कड़ी मेहनत एवं निष्ठापूर्वक अध्ययन करने का संदेश दिया। बताया कि परीक्षा अवधि में समय प्रबंधन महत्वपूर्ण होता है। सरकारी विद्यार्थियों को संबंधित सरकारी योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से सरकार के महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से समय मिलने पर स्वयं कॉलेज जाकर मोटिवेशन करने का आश्वासन दिया। कोचिंग इंचार्ज कृतिपाल ने बताया कि कॉलेज में बीपीएससी एवं एसएससी प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी के लिए नामांकन भी जारी है। कोचिंग में निशुल्क पढ़ाई की अर्हता वाले इच्छुक छात्र-छात्रा से उन्होंने यथाशीघ्र नामांकन लेकर अपना सीट बुक करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि निशुल्क कोचिंग सेंटर में विभिन्न विषय के विशेषज्ञ एवं अनुभवी शिक्षक के द्वारा बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, पुलिस, बैंकिंग एवं विभिन्न विभाग के सुरक्षा बहाली की परीक्षा का नि:शुल्क तैयारी कराया जाता है। मौके पर पंकज कुमार, चंदन कुमार, शिवांगी गुप्ता एवं निर्मल आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें