पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का किऊल तक हुआ विस्तार
पटना-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का किऊल तक हुआ विस्तार
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार दैनिक यात्री संघ के चिरप्रतीक्षित मांग पर 03378 डाउन पटना मोकामा पैसेंजर का विस्तार मंगलवार से 03346 मोकामा किऊल पैसेंजर स्पेशल के रूप में किऊल तक कर दिया गया। ट्रेल के मनकठा स्टेशन पहुंचने पर स्थानीय यात्री संघ ने रेल कर्मियों का भव्य स्वागत किया। बिहार दैनिक यात्री संघ मनकठा के बैनर तले ढ़ोल बाजे के साथ फूल माला पहनाकर मिठाई के डब्बे के साथ ट्रेन के गार्ड ड्राइवर एवं स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मी का स्वागत किया। संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अबध बिहारी पांडे एवं मनकठा शाखाध्यक्ष ने 03346 के गार्ड के साथ संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस ट्रेन के विस्तार से बाढ़ प्रभावित एवं टालक्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है,क्योंकि छोटे स्टेशन/हाल्ट के यात्रियों के लिए अप एवं डाउन में लगातार आठ से 10 घंटे कोई भी यात्री ट्रेन आवागमन के लिए नहीं थी। निकट भविष्य में इस ट्रेन का विस्तार झाझा तक भी किया जाएगा। 03346 डाउन मोकामा किऊल पैसेंजर स्पेशल मोकामा से सुबह 9:40 पर खुलेगी एवं। सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए किऊल 11:40 पर पहुंच जाएगी। पुनः किऊल से 13:30 बजे 03345अप बन कर 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी एवं मोकामा से अपने नियत समय 15: 30 बजे 03377 अप बन कर पटना के लिए प्रस्थान करेगी। कोरोना काल में हटाए गए 18183/84 टाटा नगर बक्सर एवं 18621/22पटना हटिया पाटलिपुत्र का भी ठहराव मनकथा स्टेशन पर पुनर्बहाल होगा। इसके लिए भी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। मनकठा स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज की जगह रेल अंडर पास के निर्माण के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है। पांच करोड़ की लागत से मनकठा स्टेशन में वाटर प्रूफ रेल अंडर पास का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। ट्रेन के सेवा विस्तार के लिए रेल प्रशासन का एवं केंद्रीय कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष बीपी शर्मा, महामंत्री शोएब कुरैशी एवं सचिव संजय सहाय के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।