Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायBihar Board 9th Class Students Can Register for Matric Exam 2026 with Late Fine by August 30

मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी

मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 23 Aug 2024 06:52 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा 2026 सत्र 2025- 26 में शामिल होने वाले कक्षा 9वीं के नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी लेट फाइन के साथ 30 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वेबसाइट http://secondray.biharboardonlin e.com पर 30 अगस्त तक रजिट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए नियमित को 450 रुपये और स्वतंत्र कोटि को 580 रुपये देने होंगे। इस तय अवधि में विद्यालय के प्रधान द्वारा लेट फाइन के साथ निर्धारित शुल्क 27 अगस्त तक जमा कर देना होगा। तभी रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन 30 अगस्त तक भरा जा सकता है। किसी कारणवश किसी काऑनलाइन आवेदन भरना छूट जाता है, तो शुल्क जमा करने की अवधि 27 अगस्त के बाद यानी 30 अगस्त तक आवेदन भरा जा सकता है। कुछ विद्यालय द्वारा जितने का शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे जा रहे हैं। इसके लिए ही शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त एवं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक निर्धारित है। इस अवधि तक भी यदि शुल्क जमा किये जाने के बाद किसी का रजिस्ट्रेशन आवेदन नहीं भरा जाता है, तो तय अवधि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद में उत्पन्न किसी समस्या के लिए विद्यालय के प्रधान जिम्मेदार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें