मिलन कार्यक्रम 10 को बैठक में कार्य योजना तय
बड़हिया के प्लस टू उवि जैतपुर में रविवार को 1966 से 1996 तक के छात्रों का गेट टुगेदर कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बैठक हुई। बैठक में 10 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की योजना बनाई गई, जिसमें पुराने छात्र...
बड़हिया। प्रखंड स्थित प्लस टू उवि जैतपुर के परिसर में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। वर्ष 1966 से 96 तक के रहे छात्र छात्राओं का गेट टुगेदर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर हुए इस बैठक की अध्यक्षता गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह एवं संचालन अशोक कुमार सिंह ने किया। इस बीच मौजूद रहे विद्यालय के सभी पुराने छात्रों द्वारा आगामी 10 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार मीट टू गेदर में सभी पुराने छात्र छात्रा अपने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही वर्तमान छात्र छात्राओं को सफलता के टिप्स से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक कमिटी का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, परमानंद सिंह को उपाध्यक्ष, अनंत कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं मंच संचालन के लिये पीयूष कुमार झा को मनोनीत किया गया। निर्णय अनुरूप स्मारिका छपवाने का कार्य विद्यालय परिवार के द्वारा किया जाएगा। बैठक के बीच सर्व सम्मति से 1966 से लेकर 1996 तक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों एवं शिक्षकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। विद्यालय के वर्तमान छात्रों की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम के लिये आवश्यक राशि संग्रह के लिये सभी पुराने छात्रों से मदद लेने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विद्यालय के पुराने छात्र उमा सिंह, जयप्रकाश सिंह, बैकुंठ ठाकुर, महेश्वरी प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, रामाशीष सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।