35 शिक्षकों के नौकरी पर लटकी तलवार
35 शिक्षकों के नौकरी पर लटकी तलवार
लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी से प्रथम एवं दूसरे चरण में बहाल हुए 35 शिक्षकों का नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है। कोर्ट के आदेश पर प्रथम एवं दूसरे चरण बिहार छोड़कर दूसरे राज्य के वैसे शिक्षक जिनका केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत यानि 90 अंक से कम प्राप्तांक हैं उन्हें सेवामुक्त करने को लेकर कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा ऐसे चिह्नित 35 शिक्षकों को सेकेंड शोकॉज किया गया है। शोकॉज के पत्र में डीपीओ के द्वारा एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित जबाब देने का निर्देश दिया गया है। विभाग की मानें तो शोकॉज के पत्र में दिए गए टाइम लाइन का समय सीमा लगभग खत्म हो गया है। शिक्षकों के द्वारा दिए जाने वाले जबाब की समीक्षा के बाद सेवामुक्त करने का लिया जाएगा।
90 अंक कम प्राप्तांक वाले होंगे सेवामुक्त
केन्द्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा में बिहार छोड़कर दूसरे राज्य के आवेदक को 90 प्रतिशत से कम अंक रहने के कारण सेवामुक्त करने का निर्देया है। 90 अंक से कम प्राप्तांक वालों को डोमिसाइल नीति के तहत आरक्षण का लाभ नहीं मिलना है और ये सभी आवेदक सामान्य श्रेणी के कोटि पर बहाल होंगे जहां 60 प्रतिशत यानि 150 में 90 अंक रहना अनिवार्य है। शिक्षा विभाग के द्वारा अब तक 35 शिक्षकों को चिह्नित करते हुए द्वितीय शोकॉज किया गया है। जबाब मिलने के बाद समीक्षा कर सेवामुक्त करने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इन 35 शिक्षकों को हुआ है शोकॉज
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय द्वारा 35 शिक्षकों को अब तक चिह्नित करते हुए शोकॉज किया गया है। शोकॉज वाले शिक्षकों में लखीसराय प्रखंड अंतर्गत उमवि ओफापुर के मो. कैसर इकबाल, मवि बभनगांवा के कुमारी गरिमा प्रजापति, उमवि साबिकपुर के कुमारी रिंकी यादव, प्रावि दामोदरपुर के पंकज कुमार, उमवि वृंदावन के कुमारी वंदना, प्रावि पचौता के तरूणा कुमारी, बड़हिया प्रखंड अंतर्गत मवि दरियापुर के प्रेमशीला यादव, प्रावि पहाड़पुर के सुभाषिनी, मवि शहजादपुर के विशाखा पटेल, उमवि ऐजनीघाट के अंजली यादव, पिपरिया प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्रावि देवारी टोला पथुआ के कुमारी ज्योति, उमवि कन्या सरपर के कुमारी पूजा यादव, उमवि कोयलवा के कुमारी शिखा कनौजिया, उमवि पिपरिया डीह के साधना यादव, उमवि पिपरिया दियारा के ब्रजेश कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड मवि मौलानगर के अली अरशद, उमवि रसुलपुर के रौशन कुमार, मो. दिलशाद अहमद, मकतब रसुलपुर के मो. इफ्तेखार हुसैन, उमवि हुसैना रंजना कुमारी, कजरा शिक्षांचल अंतर्गत उमवि बरियारपुर टोला कोड़ासी के ज्योति यादव, प्रावि रामतलीगंज के पुष्पंत, उमवि श्रीकिशुन कोड़ासी के सीमा रानी, उमवि टोरलपुर के सुनीता कुमारी, चानन प्रखंड अंतर्गत प्रावि बरारे मुसहरी के गोपाल कुमार, नवसृजित प्रावि निमिया टांड मानपुर के मुर्सरत जहां, नवसृजित प्रावि बाबा स्थान संग्रामपुर के कुमारी वंदना सरोज, उमवि मानपुर के अंजु कुमारी, रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत उमवि सुरारी के नौशाद आलम, उमवि गुलनी के मो. खालिद अकरम, उमवि नोनगढ़ के राजेन्द्र प्रसाद मंडल, डीपीईपी गुलनी के इंद्र प्रसाद मेहता एवं हलसी प्रखंड अंतर्गत मवि बरदोखर के बिन्दु यादव, मवि हलसी के यासिन, उमवि बल्लोपुर के कुमारी हेमशिखा शामिल हैं।
कोट
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में 90 अंक से कम प्राप्तांक वाले दूसरे राज्य के बहाल शिक्षकों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है। 35 शिक्षकों को शोकॉज किया गया है। अधिकांश के द्वारा जबाब दिया गया है। एक सप्ताह में समीक्षा कर विभागीय निर्देश का पालन करते हुए इसके जद में आने वाले शिक्षकों को सेवामुक्त करने का निर्णय लिया जायेगा।
संजय कुमार
डीपीओ, स्थापना, शिक्षा विभाग लखीसराय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।