Hindi Newsबिहार न्यूज़Lady shopkeeper beaten to death for refusing customers to give goods in night murder in Chapra

सामान देने से मना करने पर महिला दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, छपरा में मर्डर से सनसनी

छपरा के पानापुर के एक गांव में रात के समय सामान देने से मना करने पर ग्राहकों ने एक महिला दुकानदार की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके बेटे को रॉड से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

वार्ता छपराWed, 30 Oct 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में सारण (छपरा) जिले में सामान देने से मना करने पर एक महिला दुकानदार की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव में मंगलवार रात को हुई। मृतका की 65 वर्षीय धनवंती देवी के रूप में हुई है। मारपीट में उनका बेटा उमेश प्रसाद भी घायल हुआ है। उसका गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मोरिया गांव की निवासी रामानंद प्रसाद की पत्नी और दुकानदार धनवंती देवी के घर पर देर रात गांव के ही रहने वाले रघुनंदन कुमार, सागर और विनय कुमार राशन का कुछ सामान खरीदने के लिए आए थे। दुकान बंद हो गई थी, तो धनवंती देवी ने उन्हें रात में सामान देने से इनकार कर दिया और सुबह आने को कहा।

ये भी पढ़ें:छपरा में आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां ताबड़तोड़ छापे, 31 लड़कियों को छुड़ाया

इस बात को लेकर धनवंती देवी की ग्राहकों से नोक-झोंक हो गई। इसके बाद वे लोग दोबारा कुछ अन्य लोगों के साथ धनवंती देवी के यहां पहुंचे और उसे पीटने लगे। उस दौरान बीच-बचाव करने आए बेटे उमेश को भी आरोपियों ने रॉड से पीट दिया। बुरी तरह पिटाई होने से धनवंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतका के घायल बेटे के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें