Hindi Newsबिहार न्यूज़labours pickup collapsed with bridge two people dead in nalanda

बिहार में मजदूरों से भरी पिकअप की पुल से टक्कर, दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत; 20 फीट गड्ढे में गिरे लोग

परिवार वालों ने बताया कि सभी लोग एक ही टोला के रहने वाले हैं। मेहनत मजदूरी करने के लिए वैशाली से गोरखपुर जा रहे थे। टक्कर के बाद गाड़ी पर सवार कई लोग 20 फीट गड्ढे में गिर गया तो कुछ लोग हादसे में जख्मी हो गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नालंदाSat, 23 Nov 2024 11:27 AM
share Share

बिहार के नालंदा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बेना थाना इलाके के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के समीप मजदूरों से भरी पिकअप एक पुल से टकरा गई । हादसे में एक दुधमुंही बच्ची समेत 2 की मौत हो गई । जबकि हादसे में 16 लोग जख्मी हो गए इसमें तीन को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सभी लोग नवादा जिला के स्टालिन गांव से ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे।

परिवार वालों ने बताया कि सभी लोग एक ही टोला के रहने वाले हैं। मेहनत मजदूरी करने के लिए वैशाली से गोरखपुर जा रहे थे। टक्कर के बाद गाड़ी पर सवार कई लोग 20 फीट गड्ढे में गिर गया तो कुछ लोग हादसे में जख्मी हो गए।

मृतकों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी का 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है। जबकि जख्मी वीरू मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

जख्मी देवी मांझी ,बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी ,मुकेश मांझी ,राखी कुमारी, रोशनी कुमारी, बिरजू मांझी , बु्चा मांझी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें