बिहारियों को अपशब्द कहने वालीं टीचर सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर ऐक्शन
जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका दीपाली के बिहारियों को अपशब्द कहते हुए वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने सस्पेंड कर दिया है।

बिहार के जहानाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय में तैनात शिक्षिका दीपाली को सस्पेंड कर दिया गया है। दीपाली के हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसमें वह बिहार के लोगों के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही थीं। वीडियो सामने आने के बाद जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराई। वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद शिक्षिका दीपाली को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया।
निलंबन अवधि में दीपाली का मुख्यालय मसरख स्थित केंद्रीय विद्यालय बनाया गया है। वह जहानाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक कक्षा की शिक्षिका थीं और अभी प्रोबेशन पीरियड में ही थीं। दीपाली ने हाल ही में नौकरी ज्वाइन की थी। बता दें कि मंगलवार को उक्त शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो में वह जहानाबाद में अपनी पोस्टिंग को लेकर काफी नाराज दिख रही थी। वह कहती हुई नजर आईं कि इससे बेहतर तो केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी उनकी पोस्टिंग लद्दाख में ही कर देते। वीडियो में वह बिहार वासियों के बारे में अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग करती हुई नजर आईं। सोशल मीडिया पर बिहारवासियों ने शिक्षिका के इन वीडियो पर काफी नाराजगी जाहिर की।