Hindi Newsबिहार न्यूज़Krishna Allavaru met Lalu in Delhi what happened in first meeting of Congress in charge with RJD chief

लालू यादव से कृष्णा अल्लावरु की पहली मुलाकात हो गई, एम्स में राजद अध्यक्ष से मिले बिहार कांग्रेस प्रभारी

  • बिहार कांग्रेस प्रभारी की लालू यादव से मुलाकात की चर्चा तेज है क्योंकि इससे पहले कृष्णा अल्लावरु कई बार पटना आए लेकिन लालू प्रसाद से मिलने नहीं गए। हालांकि लालू यादव बीमार हैं और इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली/पटनाSat, 5 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
लालू यादव से कृष्णा अल्लावरु की पहली मुलाकात हो गई, एम्स में राजद अध्यक्ष से मिले बिहार कांग्रेस प्रभारी

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली एम्स में मुलाकात की। बिहार प्रभारी बनने के बाद लालू से उनकी पहली बार भेंट हुई। कांग्रेस नेता ने लालू प्रसाद का हालचाल जाना और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी। अल्लावरू राहुल गांधी के करीबी और विश्वसपात्र नेता हैं और बिहार में कांग्रेस को मजबूत कर करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। वे कह चुके हैं कि कांग्रेस अब किसी की बी टीम बनकर नहीं रहेगी।

बिहार कांग्रेस प्रभारी की लालू यादव से मुलाकात की चर्चा तेज है क्योंकि इससे पहले कृष्णा अल्लावरु कई बार पटना आए लेकिन लालू प्रसाद से मिलने नहीं गए। हालांकि लालू यादव बीमार हैं और इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव का कुशल क्षेम पूछने के लिए कांग्रेस नेता एम्स गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें सीसीयू से हॉस्पिटल के कमरे में रखा गया है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:बिहार में कांग्रेस B नहीं A टीम बनकर काम करेगी; RJD को अल्लावरू का क्लियर मैसेज

बुधवार को लालू की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें पारस हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया गया। वहां से लालू प्रसाद को हवाई जहाज से दिल्ली एम्स भेजा गया। उनकी पीठ में घाव और सूजन की समस्या हो गई थी। उन्हें डाइबिटिज और ब्लड प्रेशर की भी समस्या है।

ये भी पढ़ें:संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था; वक्फ बिल पर संघ, भाजपा को लालू ने घेरा

बिहार में लंबे समय से कांग्रेस पार्टी राजद के सहारे राजनीति कर रही है। चर्चा यह भी है कि कांग्रेस राजद की बैसाखी पर चल रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राजद को बड़ा भाई भी कह चुके हैं। उनके कार्यकाल में राजद सुप्रीमो का सदाकत आश्रम में अभिनंदन किया गया। लेकिन अल्लावरू कांग्रेस को खुद के पैरों पर खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। राजद तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट करती है। लेकिन अल्लावरू ने तेजस्वी को अभी तक अपने नेता स्वीकार नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:लालू यादव की तबीयत खराब, राबड़ी के साथ दिल्ली रवाना; एम्स में होगा इलाज
ये भी पढ़ें:कन्हैया कुमार की यात्रा दोबारा शुरू, लालू और पप्पू यादव पर दिया ये जवाब
ये भी पढ़ें:राजद में लालू की नहीं चलती? आनंद मोहन के सवाल पर राजद प्रवक्ता ने दिया यह संकेत
ये भी पढ़ें:20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें