Hindi Newsबिहार न्यूज़kotwali police beaten by miscreants in patna inspector and asi injured

पटना की कोतवाली थाने की पुलिस को चोर-चोर का शोर मचा पीटा, 'चवनिया' को भी छुड़ा ले गए; दारोगा-ASI समेत कई जवान घायल

किसी तरह सभी अदालतगंज इलाके से पुलिसकर्मी निकल सके। इसके बाद अपने वरीय अधिकारियों को खबर दी। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल अदालतगंज इलाके में भेजी गई लेकिन तब तक असामाजिक तत्व फरार हो चुके थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 05:54 AM
share Share

तीन साल के बच्चे की चोरी के आरोपित चवनिया को पकड़ने गई पुलिस पर उसके गुर्गों और असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। ‘चोर-चोर’ का हल्ला कर पुलिस को घेर लिया और रोड़ेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के साथ मारपीट भी की। पुलिस गिरफ्त सेे चवनिया को छुड़ाकर ले गये। चवनिया शराब तस्करी का अवैध धंधा भी करता है। बीते रविवार की रात कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित अदालतगंज मोहल्ले में यह घटना हुई। इस दौरान कोतवाली थाने के दारोगा विकास कुम, एएसआई ब्रजेश कुमार, बुद्धा कॉलोनी थाने के हिमांशु कुमार व अन्य जवान घायल हो गये। दारोगा को हाथ में चोट आई है। सभी का गार्डिनर रोड अस्पताल में इलाज कराया गया है। असामाजिक तत्वों के हमले में पुलिसकर्मियों को जान बचाना मुश्किल हो गया था।

पुलिस को भनक नहीं लगी, अचानक इकट्ठा हो गई भीड़

चवनिया की तलाश के दौरान ही पुलिस टीम को खबर मिली कि वह अदालतगंज में है। इसके बाद बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली पुलिस टीम को वहां छापेमारी के लिये भेजा गया। पुलिस ने फौरन आरोपित को पकड़ लिया। इसके बाद उसे लेकर थाने आने लगी। इतने में एकाएक दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्वों ने पुलिसवालों को घेर लिया। उसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। असामाजिक तत्वों ने पुलिस से चवनिया को छोड़ देने को कहा। लेकिन जब पुलिसकर्मी उनकी बात अनसुनी कर उसे थाने लाने लगे तो उन पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई। यह देख कुछ पुलिसकर्मी मौके से निकल गये जबकि पांच से छह को भीड़ ने घेर लिया।

अदालतगंज इलाके से किसी तरह निकले पुलिसकर्मी, फरार हो गए असामजिक तत्व

किसी तरह सभी अदालतगंज इलाके से पुलिसकर्मी निकल सके। इसके बाद अपने वरीय अधिकारियों को खबर दी। बाद में भारी संख्या में पुलिस बल अदालतगंज इलाके में भेजी गई लेकिन तब तक असामाजिक तत्व फरार हो चुके थे। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि बीते आठ तारीख को तीन साल के बच्चे की चोरी का केस दर्ज हुआ था। छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर एक व्यक्ति बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखा। पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे जहानाबाद इलाके से पकड़ लिया। उसी ने बताया कि इस मामले में चवनिया का भी कनेक्शन है जिसकी तलाश में पुलिस अदालतगंज इलाके में गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें