Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsTwo Men Arrested with Three Lakh Indian Currency Near Indo-Nepal Border

तीन लाख इंडियन करंसी के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार

एसएसबी जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। ये युवक नेपाल से चार पहिया वाहन में आ रहे थे। जांच के दौरान वाहन के टूल बॉक्स में पॉलिथीन में रखी रकम...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 15 Aug 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

तीन लाख इंडियन करंसी के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार बथनाहा, एक संवाददाता। एसएसबी 56 वी बटालियन अंतर्गत पथरदेवा बीओपी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप बुधवार को तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों युवक नेपाल की ओर से एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में आ रहे थे । इस दौरान कोचगामा गांव के समीप एसएसबी ने जब वाहन रोककर जांच की तो सीट के पीछे टूल बॉक्स में रखे पॉलिथीन में तीन लाख इंडियन करंसी बरामद हुआ। एसएसबी ने बरामद राशि को जब्ती -सूची बनाकर बथनाहा थाना के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाल कुमार पिता राजेंद्र मेहता वार्ड 3 मुरली गंगापुर भपटीयाही जिला सुपौल और दूसरा जितेंद्र कुमार यादव पिता अशेश्वर यादव वार्ड एक चिलवा थाना किशनपुर जिला सुपौल के रूप में हुई। कैंप प्रभारी सूरत सिंह चौहान ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें