सुरजापुरी मुस्लिम को ओबीसी में करें शामिल
सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है जिसमें सुरजापुरी मुस्लिम वर्ग को ओबीसी में शामिल करने और किशनगंज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा को पूर्ण रूप से संचालित करने की...
टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सुरजापुरी मुस्लिम वर्ग को ओबीसी में शामिल करने एवं किशनगंज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा को पूर्ण रूप से संचालित करने को लेकर प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम शनिवार को एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ को दिया गया है। जिसमें सुरजापुरी मुस्लिम वर्ग को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग की गयी है। इसके साथ किशनगंज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा को पूर्ण रूप से संचालित करने की प्रधानमंत्री एवं बिहार सरकार से मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने के क्रम में सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से सचिव हसनैन रजा एवं अन्य ने बीडीओ अजय कुमार से उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।