Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSDPO Gautam Kumar Urges Speedy Resolution of Pending Cases in Kishanganj

कांडों के निष्पादन में जांच अधिकारी कोताही न करें

एसडीपीओ गौतम कुमार ने गुरुवार को किशनगंज थाना में केस की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को पेंडिंग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। मिशन 75 के तहत 75 दिनों में केस निष्पादन का लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 23 Aug 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on

कांडों के निष्पादन में जांच अधिकारी कोताही न करें किशनगंज, संवाददाता। एसडीपीओ गौतम कुमार ने गुरुवार को किशनगंज थाना में कांडों की समीक्षा की। करीब तीन घंटे तक केस की समीक्षा की गई। जिसमें बारी बारी से कांडों की समीक्षा की गई। एसडीपीओ ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही। समीक्षा बैठक में केस का रिव्यु किया गया। जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया। इस पर एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय में केस का निष्पादन करें। एसडीपीओ ने कहा कि केस के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है। मिशन 75 को हर हाल में फॉलो करना है। एसडीपीओ ने कहा कि केस लंबित होने की मूल वजह क्या है। केस के निष्पादन को गंभीरता से लें। समीक्षा के दौरानअनुसंधानकर्ता से केस से संबंधित कई सवाल भी एसडीपीओ ने पूछा। मौके पर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। कुमार,अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें