रामगिरी के बयान को लेकर अकीदतमंदों ने सौंपा ज्ञापन
रामगिरी के बयान को लेकर अकीदतमंदों ने सौंपा ज्ञापन ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज में
रामगिरी के बयान को लेकर अकीदतमंदों ने सौंपा ज्ञापन ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज में भी गुस्ताखे नबी के खिलाफ़ सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को सुबह करीब ग्यारह बजे तहरीके पास्बान-ए मिल्लत सीमांचल,ठाकुरगंज के बैनर तले दर्जनों उलेमाओं की कयादत में और पूर्व मंत्री नौशाद आलम, राजद नेता मुश्ताक आलम, जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन ऊर्फ हेबर बाबा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, पूर्व उप प्रमुख गुलाम मोहिउद्दीन, मुखिया राजा आदि की मौजूदगी में शांतिपूर्ण माहौल में विशाल जुलूस पेट्रोल पंप चौक से मेन रोड होते हुए गांधी मैदान में संपन्न हुई। जुलूस के दौरान रामगिरि की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नबी की शान के गुस्ताखी के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराई। इस दौरान मौजूद मौलाना शमशीर रजा कादरी, मौलाना अयूब मजहर नजामी, मौलाना अब्दुस सबूर सलामी, मौलाना सफी अहमद सादी आदि ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमान और नबी को मानने वाले लोग सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन हमारे नबी की शान में किए गए गुस्ताखी को कभी भी बर्दाश्त नही किया जा सकता महाराज रामगिरी की इस हरकत पर कड़े शब्दों में निंदा करते कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का शिष्टमंडल थाना पहुंचा। जहां एसडीपीओ मंगलेश कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी को ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।