रेड लाइट एरिया में छापेमारी, चार महिला समेत एक आरोपी धराया
बुधवार को बहादुरगंज के प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में अनैतिक देह व्यापार के मामले में पुलिस ने छापेमारी की। चार महिलाओं और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई महिला तस्करी की शिकायत पर की गई...
रेड लाइट एरिया में छापेमारी, चार महिला समेत एक आरोपी धराया बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार को अनैतिक देह व्यापार से जुड़े मामले में गठित स्पेशल टीम द्वारा बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर चार महिला एवं एक कथित आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रेत्तर कारवाई को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के अनुसार महिला की तस्करी कर देह व्यापार की मंडी में बेच देने की शिकायत पर जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित किया गया था। बुधवार को प्रक्षीयमान डीएसपी अदिति कुमारी के नेतृत्व में बहादुरगंज स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया। छापेमारी अभियान में बहादुरगंज,पाठामारी, ठाकुरगंज आदि थाना से जुड़े भारी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे। रेड लाइट एरिया में पुलिस छापेमारी टीम को देखकर अफरातफरी मच गई। पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान में चार महिला कथित सेक्स वर्कर और एक कथित आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखे हुए है। प्रक्षीयमान डीएसपी अदिति कुमारी के अनुसार महिला की तस्करी कर अनैतिक देह व्यापार की मंडी में बेच देने की सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर उक्त छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया है। छापेमारी में पुलिस द्वारा मौके से चार महिला एवं एक कथित दलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखे हुए है। हिरासत में लिये गये कथित आरोपी लड़कियों की तस्करी कर देह व्यापार की मंडी में बेच देने से जुड़े मामले में शामिल रहने को पुलिस द्वारा पूछताछ एवं तफ्तीश जारी है। उक्त मामले में संवाद भेजे जाने तक पुलिस द्वारा अग्रेत्तर कानूनी कारवाई जारी थी। ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा पूर्व में भी प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर असम की युवती को बरामद कर असम पुलिस को सौंपा गया था। बुधवार को छापेमारी के लिए गठित स्पेशल टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव पराशर, पुलिस निरीक्षक अभिषेक रंजन सहित कई थानों से जुड़े भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।