संयुक्त कार्रवाई में 27.29 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
संयुक्त कार्रवाई में 27.29 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार संयुक्त कार्रवाई में 27.29 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा सीमावर्ती थाना दिघलबैंक की पुलिस ने शुक्रवार देर रात कजला चौक के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 27.29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान जवानों ने एक नेपाली नंबर के बाईक सहित अन्य समानों की भी जप्ती की है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की ई कंपनी मोहमारी के सीमा चौकी कजला के जवानों और दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के खरवाल टोला से कजला तक जानेवाली ग्रामीण सड़क पर कजला चौक के नजदीक से की गयी है।
गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एसएसबी और दिघलबैंक थाना पुलिस ने स्पेशल जॉइंट पेट्रोलिंग पार्टी का गठन करते हुए कजला खरवाल टोली ग्रामीण सड़क पर जांच करते हुए शुक्रवार रात करीब सवा ग्यारह बजे एक नेपाली नंबर के बाइक सवार नेपाली नागरिक के पास से 27.28 ग्राम संभावित ब्राउन शुगर को बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ब्राउन शुगर की खेप को लेकर नेपाल जाने के फिराक में था। तभी गुप्त सूचना पर एसएसबी के जवानों ने पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूर्या बहादुर विश्वकर्मा (40 वर्ष ) पिता गंगाराम विश्वकर्मा,साकिन तोपगाछी झापा वार्ड नंबर 5 नेपाल के रूप में हुई है। दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फोटो 17 मई केगंज 6 : कार्रवाई के दौरान ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया नेपाली नागरिक ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।