Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजKishanganj to Introduce Online Holding Tax Payment in New Fiscal Year

नए साल से ऑनलाइन होल्िंडग टैक्स व अन्य कर का भुगतान

नए साल से ऑनलाइन होल्िंडग टैक्स व अन्य कर का भुगतान किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 2 Sep 2024 12:05 AM
share Share

नए साल से ऑनलाइन होल्िंडग टैक्स व अन्य कर का भुगतान किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नए वित्तीय वर्ष में किशनगंज वासियों को ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स सहित अन्य कर भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। अन्य जिलों की तरह किशनगंज जिले में भी नगर परिषद डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। अब लोगों को अपने टैक्स का भुगतान के लिए न तो नप का चक्कर लगाना पड़ेगा व न ही टैक्स कलेक्टर की खुशामद करनी पड़ेगी।

इसके लिए नगर परिषद द्वारा चयनित एजेंसी ने मई माह से ही नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक घर का मूल्यांकन कार्य शुरु कर दिया है। पटना की एजेंसी कोसी एडुकोन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा डोर टू डोर होल्िंडग टैक्स असेसमेंट व सर्वे किया जा रहा है। असेसमेंट के साथ ही प्रत्येक घरों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। क्यू आर कोड के माध्यम से शहरवासी ऑनलाइन कर का भुगतान कर सकेंगे। नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में शहरवासियों को ऑनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा मिलेगी। क्यू आर कोड के जरिए लोग टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में डिजिटल हाउस होल्िंडग का कार्य प्रारंभ है। एजेंसी के द्वारा वार्ड वार घरों का मूल्यांकन के साथ ही होल्िंडग टैक्स से मिलान कर होल्िंडग की राशि भी तय की जा रही है। इन्होंने बताया कि पहले होल्िंडग टैक्स भुगतान की सुविधा ऑनलाइन प्रारंभ की जाएगी। धीरे धीरे सभी कर का भुगतान ऑनलाइन ही होगा। इन्होंने बताया कि एजेंसी के कर्मी वार्ड वार जाकर सर्वे का काम कर रहे हैं। अब तक दो हजार से अधिक घरों का मूल्यांकन कार्य हो चुका है। सर्वे कार्य पूरा हो जाने के बाद सभी घरों का डाटा ऑनलाइन हो जाएगा। जिससे एक क्लिक में हाउस होल्ड अपने बकाया करों की स्थिति देख सकते हैं।

13 हजार घरों का ही होल्िंडग टैक्स हो रहा जमा

नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने बताया कि अब तक नगर परिषद के पास मात्र 13 हजार घरों का ही होल्िंडग टैक्स जमा हो रहा है। जबकि हाल ही में हुए जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र में 27 हजार हाउस होल्ड हैं। ऐसे में 14 हजार घरों का टैक्स नगर परिषद को नहीं मिल पा रहा है। इस सर्वे से यह भी फायदा होगा कि 27 हजार घरों का भी मूल्यांकन हो जाएगा और वहां भी क्यू आर कोड लग जाएगा। वहीं जानकारी के अनुसार ताकि बचे हाउस होल्ड से भी नगर परिषद को होल्िंडग टैक्स की राशि मिलने लगी। जिससे नगर परिषद के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें