विशेष कैंप लगाकर बनाया आयुष्मान कार्ड
किशनगंज में जदयू कार्यालय में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धों के लिए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में वृद्ध पुरुष एवं महिलाएं इस कैंप में शामिल हुईं।...
किशनगंज, एक संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय किशनगंज में मंगलवार को जदयू जिला मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम के नेतृत्व में 70 बर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्ध लोगों के लिए नि:शुल्क आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तेहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं ने पहुंच कर अपना अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। उक्त कार्डधारी व्यक्ति किसी भी रजिस्टर्ड सरकारी या निजी अस्पताल में अपना पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क करा सकते हैं। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम,जदयू नगर अध्यक्ष डॉ. नूर आलम, जदयू जिला सचिव सह कार्यालय प्रभारी नजीब मोहम्मद, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया डॉ. जुनैद आलम, जदयू जिला उपाध्यक्ष अयाज अहमद उर्फ मुन्ना, जदयू नेता मो. जिलानी,जदयू नगर उपाध्यक्ष फजलुर रहमान, इंतखाब नईमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने हाथों से कई लोगों को कार्ड दिया। इसके अतिरिक्त बहुत सारे 70 साल से कम उम्र के लोग जिनका राशन कार्ड में नाम दर्ज है उनका भी आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। उक्त लोगों का आयुष्मान कार्ड बाद में विभाग से डाक द्वारा भेजा जायेगा। जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने उक्त पहल के लिए जदयू मीडिया प्रभारी कमाल अंजुम का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।