Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजFarmer Dies from Electric Shock in Thakurganj Family Refuses Postmortem

करंट से किसान की मौत, मचा कोहराम

ठाकुरगंज के जीरनगच्छ पंचायत में चटान गांव के गोगलाल गणेश (35) की करंट लगने से मौत हो गई। खेत से घास लाने के बाद चापाकल पर हाथ धोते समय उन्हें करंट लगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 29 Aug 2024 05:54 PM
share Share

करंट से किसान की मौत, मचा कोहराम ठाकुरगंज। प्रखंड के जीरनगच्छ पंचायत के चटान गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी। मृत व्यक्ति का नाम गोगलाल गणेश (35) बताया गया। गोगलाल गणेश अपने खेत से मवेशी के लिए घास लाने गये थे। वो घास लेकर लगभग 11 बजे घर लौटे और घास नीचे रखकर वो चापाकल पर हाथ धोने पहुंचे। चापाकल में पूर्व से ही करंट का प्रवाह हो रहा था। जैसे ही उसने चापाकल को दबाया विद्युत की चपेट में आ गये। बिजली की चपेट में आने के बाद उनके परिजनों उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत करार दे दिया।

खबर पाकर ठाकुरगंज पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करना चाही तो स्वजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनो को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख