दुर्गा मां के प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरा पर्व सम्पन्न
बिशनपुर में शनिवार शाम कोचाधामन प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें स्थानीय लोग और श्रद्धालु शामिल हुए।...
बिशनपुर । निज संवाददाता शनिवार की संध्या कोचाधामन प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बिशनपुर सहित कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। माँ दुर्गा व अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा विसर्जन के साथ शारदीय नवरात्रि का विधिवत रूप से समापन हो गया। कोचाधामन प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बिशनपुर में गाजे बाजे व बैंड बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों,जनप्रतिनिधियों व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाया। विसर्जन जुलूस बिशनपुर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया, इस दौरान पूरा क्षेत्र जय माता दी और माँ दुर्गा के भक्ति गीतों से गुंजयमान होता रहा। स्थानीय खखुआ नदी पुल घाट पर श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का विसर्जन करते हुए माँ दुर्गा को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। विसर्जन जुलूस में कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान,बिशनपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार यादव, स्थानीय मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी, उपप्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम,बिशनपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयंत जैन जीतू, समाजसेवी सह दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य केपी आर्य, नीरज अग्रवाल, अनुराग मित्तल, विमल गर्ग, मनोरंजन सिंह,सज्जन बंसल,सुमित अग्रवाल,अमित मित्तल,डॉ गोपाल सिंह,पूर्व उपमुखिया मुकेश सिंघल, मनोज झा, नीरज साह, प्रदीप साह, अजय आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता शाहनबाज़ हैदर, यासिर अराफात मिंटू, अमर रजक,मिंटू साह,श्याम साह,कृष्णा रजक,समीर आलम, अफरोज आलम,अरुण ठाकुर,विजय साह,राजन गुप्ता, सूरज रजक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित आम लोग व श्रद्धालु शामिल हुए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।