Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजDandiya Dance Celebrated in Viratnagar on Vijayadashami with Over 1000 Participants

मारवाड़ी-हिंदी गीतों पर थिरकीं महिलाएं

जोगबनी में विजया दशमी के उपलक्ष्य में महेश्वरी महिला मंच और महेश्वरी युवा मंच द्वारा विराटनगर के जैन भवन में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने मारवाड़ी, हिंदी और नेपाली गीतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 7 Oct 2024 01:14 AM
share Share

जोगबनी। विजया दशमी के उपलक्ष्य में महेश्वरी महिला मंच , महेश्वरी युवा मंच की ओर से विराटनगर के जैन भवन प्रांगण में डांडिया नृत्य का आयोजन किया । संध्या सात बजे शुरू किए गए डांडिया कार्यक्रम रात दस बजे तक चला । डांडिया कार्यक्रम में मारवाड़ी , हिन्दी , नेपाली गीत पर महिलाओं ने नृत्य किया । कार्यक्रम में जोगबनी से भी महिलाएं डांडिया खेलने पहुंची थीं । महेश्वरी युवा मंच विराटनगर का अध्यक्ष अजय राठी , महेश्वरी महिला मंच की अध्यक्ष ललिता जाजू ने बताया कि डांडिया कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोग शामिल हुए । आयोजक के अनुसार डांडिया के लिए डीजे टिम को राजस्थान जयपुर से मंगाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें