डेरामारी डे मार्केट से आदिवासी टोला जानेवाली सड़क क्षतिग्रस्त
बिशनपुर के डेरामारी पंचायत में आदिवासी टोला जानेवाली पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि सड़क की मरम्मतीकरण की कई बार सूचना दी गई है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।...
बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत अंतर्गत आदिवासी टोला जानेवाली पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है । स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम ने इस बाबत बताया कि डेरामारी पंचायत के वार्ड नं 14 अंतर्गत पौआखाली डे मार्किट से आदिवासी टोला जानेवाली एमएमजीएसवाई पक्की क्षतिग्रस्त हो गई है । सड़क दो जगहों पर काफी कट गई है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। आदिवासी टोला से आसपास के लोगों के आवागमन का यह एक मात्र रास्ता है,जो बाढ़ व बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया, कई बार सड़क के मरम्मतीकरण को लेकर सूचना दी गई,लेकिन अबतक सड़क का मरम्मतीकरण नहीं हो सका है। स्थानीय ग्रामीण दुलाल सोरेन, टुडू हेम्ब्रम, शिबू सोरेन, रामायण सिंह, शीतल प्रसाद सिंह व कई अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत तथा वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी होती है। हमेशा दुर्घटना का भय सताते रहता है। स्थानीय लोगो ने क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने की मांग संबंधित विभागीय पदाधिकारियो से की है,ताकि इस सड़क पर लोगों का आवागमन सुगम हो सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।