Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजConcerns raised as cutting of Donk river continues in Pothia

पोठिया:डोंक नदी का कटाव जारी, स्थानीय लोग चिंतित

पोठिया:डोंक नदी का कटाव जारी, स्थानीय लोग चिंतित पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 7 Aug 2024 12:56 AM
share Share

पोठिया:डोंक नदी का कटाव जारी, स्थानीय लोग चिंतित पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के धुमनियां चाय बागान के निकट डोंक नदी के कटाव से पंचायत के तीन वार्ड प्रभावित है। जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। दरअसल रायपुर पंचायत के धुमनियां चाय बागान से श्मशान घाट तक पिछले दो वर्षों से डोंक नदी का कटाव जारी है।

ग्रामीण अनिल कुमार वर्मा,राम नजर वर्मा,संतोष कुमार, आजम रब्बानी, यासिर हुसैन,सुरेंद्र कुमार शर्मा,सुबोध ठाकुर ने आशंका जताते हुए देते हुए बताया कि डोंक नदी के कटाव का तांडव यदि इसी रफ्तार से जारी रहा तो वार्ड संख्या 11, 12 व 13 जिसमें आदिवासी टोला, मुस्लिम टोला,वर्मा टोला, हरिजन टोला तथा दास टोला में नदी के बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष नदी के कटाव से धुमनियां चाय बागान नदी की कटाव में समा रहा है। यदि समय रहते कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया तो नश्चिति रूप से नदी में बाढ़ आते ही नदी का पानी तीनो वार्डो में प्रवेश कर सकता है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से कटाव निरोधक नर्मिाण कराये जाने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को खेती-बारी और जान-माल की सुरक्षा हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें