Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजComplaint Filed Against Religious Conversion Allegations in Thakurganj

धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देने का केस दर्ज

ठाकुरगंज की बेसरबाटी पंचायत की मुखिया अनुपमा ठाकुर ने गलगलिया थाना में धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने के मामले में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि एक विशेष समुदाय ग्रामीणों को पैसे और सामान देकर धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 22 Oct 2024 12:54 AM
share Share

ठाकुरगंज। एक संवाददाता प्रखंड की बेसरबाटी पंचायत की मुखिया अनुपमा ठाकुर ने सोमवार की शाम गलगलिया थाना में आवेदन देकर धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने के मामले में मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में गलगलिया थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के हाथीडुब्बा गांव में एक धार्मिक स्थल के समीप धर्म विरोधी व्याख्यान लाउडस्पीकर पर दिए जाने के विरोध में पंचायत की मुखिया अनुपमा ठाकुर ने गलगलिया थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में मुखिया अनुपमा ठाकुर ने बताया है कि जब उनके द्वारा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया जा रहा था तो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें रोक कर बताया गया कि एक विशेष समुदाय के द्वारा ग्रामीणों को पैसों और सामानों का प्रलोभन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिर उनके द्वारा विशेष समुदाय के एक व्यक्ति को बार-बार समझाने के बाद भी इस पर विराम नहीं लगाया तो उन्होंने गलगलिया थाने में आवेदन देकर संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बिजली सिंह, अरुण सिंह, अमित सिंह, अनिल महाराज, अतुल सिंह, अमित मंडल आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण भी गलगलिया थाने में उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें