धर्म परिवर्तन का प्रलोभन देने का केस दर्ज
ठाकुरगंज की बेसरबाटी पंचायत की मुखिया अनुपमा ठाकुर ने गलगलिया थाना में धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने के मामले में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि एक विशेष समुदाय ग्रामीणों को पैसे और सामान देकर धर्म...
ठाकुरगंज। एक संवाददाता प्रखंड की बेसरबाटी पंचायत की मुखिया अनुपमा ठाकुर ने सोमवार की शाम गलगलिया थाना में आवेदन देकर धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने के मामले में मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में गलगलिया थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के हाथीडुब्बा गांव में एक धार्मिक स्थल के समीप धर्म विरोधी व्याख्यान लाउडस्पीकर पर दिए जाने के विरोध में पंचायत की मुखिया अनुपमा ठाकुर ने गलगलिया थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में मुखिया अनुपमा ठाकुर ने बताया है कि जब उनके द्वारा पंचायत क्षेत्र का दौरा किया जा रहा था तो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें रोक कर बताया गया कि एक विशेष समुदाय के द्वारा ग्रामीणों को पैसों और सामानों का प्रलोभन देकर उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिर उनके द्वारा विशेष समुदाय के एक व्यक्ति को बार-बार समझाने के बाद भी इस पर विराम नहीं लगाया तो उन्होंने गलगलिया थाने में आवेदन देकर संबंधित व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बिजली सिंह, अरुण सिंह, अमित सिंह, अनिल महाराज, अतुल सिंह, अमित मंडल आदि के साथ दर्जनों ग्रामीण भी गलगलिया थाने में उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।