Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजCleanliness Drive 2024 Launched Thakurganj Aims for ODF-Plus by 2025

स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर बैठक

ठाकुरगंज में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमहर अब्दाली ने बैठक में अभियान की जानकारी दी। लक्ष्य 2024-25 तक सभी गांवों को स्वच्छ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 13 Sep 2024 08:26 PM
share Share

ठाकुरगंज। एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्षा में स्वच्छता ही सेवा अभियान को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमहर अब्दाली ने एक बैठक आहुत की। बैठक में उन्होंने अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी। आयोजित इस बैठक में बीडीओ अमहर अब्दाली ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान-द्वितीय चरण अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2024-25 तक सभी गावों को स्वच्छ एवम ओडीएफ - प्लस बनाया जाना लक्षित है। इस क्रम में स्वच्छ्ता ही सेवा-2024 का आयोजन विधिवत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसका थीम - स्वभाव स्वच्छ्ता-संस्कार स्वच्छ्ता है। स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छ्ता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन कारण स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव एवम उपलब्धियों को उत्सव के रूप में मनाया जाना है। इस बैठक में अभियान के तहत तिथिवार आयोजन के संबंध में पूरी जानकारी दी गयी। जिसमें विशेष रूप से मेगा सफाई अभियान अंतर्गत समुदाय की भागीदारी के साथ सार्वजनिक स्थल, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल, सामुदायिक स्वच्छ्ता परिसर, सरकारी कार्यालयों एवम भवनों में सफाई अभियान चलाया जाना है।

बीडीओ अमहर अब्दाली ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान लेकर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सभी प्रखंडवासियों से अपील किया कि अभियान में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेकर इसे सफल बनायें जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदलाव आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख