पैक्स अध्यक्ष को किया सम्मानित
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने अधिवक्ता प्रणव कुमार झा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रणव ने जिम्मेदारी निभाने का...
पोठिया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ट अमित कुमार सिन्हा ने अधिवक्ता प्रणव कुमार झा को पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। विधि प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता प्रणव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा। उनके विधि प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष बनने पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम कुमार, अधिवक्ता उदय सिंह, अधिवक्ता प्रान्तोष पांडेय, अधिवक्ता अमल कुमार सिन्हा, अधिवक्ता अमित साह सहित अन्य अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।