Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजBihar Teachers Union Demands Inquiry into Missing EPF Funds

ईपीएफ की राशि को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन

ईपीएफ की राशि को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ को सौंपा ज्ञापन ईपीएफ की राशि को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ को सौंप

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 20 Oct 2024 12:13 AM
share Share

किशनगंज। संवाददाता बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान ने ईपीएफ की राशि को लेकर शनिवार को डीइओ को एक आवेदन सौंपा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की गई है। बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल डीइओ से मिला। दिए गए ज्ञापन के अनुसार नियोजित शिक्षकों को सरकार ईपीएफ के माध्यम से 1800 रुपए प्रतिमाह एवं उतनी ही राशि शिक्षकों के वेतन से कटकर प्रत्येक माह उनके ईपीएफ खाते में डाला जाता है। कभी-कभी जिला में आवंटन नहीं रहने के कारण कई माह का ईपीएफ राशि एक साथ खाता में डाला जाता है। गत जुलाई माह में अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2024 तक का ईपीएफ राशि नियोजित शिक्षकों के खाते में डाला गया। लेकिन किसी भी शिक्षकों के खाता में नवंबर 2023 की राशि क्रेडिट नहीं हुई। जिसकी जांच की मांग की गई है। अगर राशि कम होती तो शुरू या फिर आखरी के अप्रैल माह की राशि नहीं डाली जाती है। बीच का नवम्बर की राशि न डालने का कारण स्पष्ट किया जाए। इसी मामला को शिक्षक नेता रागीबुर्रहमान ने उजागर करते हुए डीइओ से अनुरोध किया है की शिक्षकों की राशि उसके ईपीएफ खाते में डाला जाए। अध्यक्ष राजीबुर्रहमान ने कहा कि जिले में लगभग 7000 नियोजित शिक्षक हैं। उनमें से लगभग 3800 शिक्षक एस एस ए मद से आते हैं एवं शेष जीओबी मद से आते हैं।अभी यह मामला एस एस ए मद के शिक्षकों का प्रकाश में आया है।जीओबी मद की भी खोजबीन जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें