Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBajrang Dal Organizes Blood Donation Camp and Tree Plantation on Ram Navami in Dighalbank

दिघलबैंक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक में बजरंग दल के ने किया रक्तदानदिघलबैंक में बजरंग दल के ने किया रक्तदानदिघलबैंक में बजरंग दल के ने किया रक्तदानदिघलबैं

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 7 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
दिघलबैंक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

दिघलबैंक। रामनवमी के शुभ अवसर इसबार दिघलबैंक प्रखंड में बजरंग दल ने परंपरागत शोभायात्रा के स्थान पर रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए मानव धर्म और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ दिघलबैंक थाना पुलिस और दिघलबैंक प्रशासन की सक्रिय उपस्थिति रही।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि और अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहना है कि रक्तदान महादान है और यह रक्त सीधे उन जरूरतमंद मरीजों को प्रदान किया जाएगा जो रक्त की कमी से जूझ रहे हैं।वहीं उपस्थित बुद्धिजीवियों ने कहा कि इस बार शोभायात्रा के बजाय रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण का आयोजन कर बजरंग दल ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है।शिविर के दौरान विहिप अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश,उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सिंह, पूर्व संयोजक गणेश कुमार सिंह, प्रखंड संयोजक मुरलीधर झा,मनीष कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह,अजीत कुमार राय, दीपक कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, संतोष कुमार, अविनाश, बुधारू लाल सिंह और नमिता कुमारी सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें